श्री नारायण दास (१९०२ – १९८२ )


Image

श्री नारायण दास (१९०२ – १९८२ )
————————————
दरभंगा सेंट्रल लोकसभा से लगातार तीन बार १९५२ , १९५७ और १९६२ में कांग्रेस के टिकट पर जीतनेवाले श्री नारायण दास , विद्यालंकार , विशारद .
१९६७ में जयनगर निर्वाचित क्षेत्र से चुनाव बदल जाने के कारण असफल . AICC के १९३५ से १९५० तक सदस्य रहे , दरभंगा जिला परिषद् के उपाध्यक्ष और सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक , लहेरियासराय के उपाध्यक्ष रहे , दरभंगा जिला लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट रहे , का जन्म १९०२ में ग्राम रनवे कियोटि में हुआ था . इनकी शिक्षा अपने गांव की पाठशाला के बाद महंथ बंसीदास स्कूल , पचारही , वॉटसन स्कूल , मधुबनी फिर ऍम एल अकेडमी , लहेरियlसराय के बाद पटना में हुई थी . ३ जून १९८२ को दरभंगा अस्पताल में मृत्यु .