Naresh Paswan :: नरेश पासवान (MLCKP2020-021)


Image

Naresh Paswan :: नरेश पासवान (MLCKP2020-021)

में नरेश पासवान, मेरा जन्म 12 /03 /1987 को कुंवार गांव में हुवा था | मेरी माँ का नाम , रामसखी देवी है | मेरे पिता जी का नाम , स्व शिव नंदन पासवान है |
में 7 भाई -बहन है | जिसमे हम 6 नंबर पे आते है | और हमारी प्राथमिक शिक्षा रा० उ० म० वि० कुंवार गांव से प्रारंभ हुवा | 5 वी कक्षा तक पढ़ ने के बाद हमारे घर का आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन हम आपने फुवा के घर चले गए जिनका घर खजौली दतुवर गांव में स्थित है | वहा जाने के बाद पुनः प्रथम कक्षा से शिक्क्षा प्रारम्भ करके 7 सातवीं कक्षा तक शिक्क्षा ग्रहण किए | उसके कुछ समय के पस्चात हमारे पिता जी का देहान्त हो गया | इसके कारण हमारे घर की स्थिति और देनिये हो गयी इसके कारन हमें अपनी पढ़ाई बिच में रोकनी पारी और हम चंडीगढ़ में एक टाइल्स कंपनी में मजदूरी का काम करने लगे उस समय हमारा मासिक बेतन 3500 रु० प्रति माह था | कुछ वर्ष वहा पे काम करने के बाद वहा से दिल्ली चले गए | दिल्ली में फिरोज साह कोटला स्थित जगह पर एक स्पोट कम्पनी में मजदूरी समान लोड -अनलोड का काम किय यहाँ पे हमें 4000 रु० प्रति माह मिलता था | फिर वहा पे कुछ वर्ष बीतने के बाद वापस घर चले आए |
उसके बाद हमारी बहन का शादि हुवा था जितवारपुर गांव में हम वही पर गए | तो वह पे हमारी बहन और जीजा जी दोनों मधुबनी पेंटिंग बनाते थे वह देखते -देखते हम आपने ही घर पे उसमे कुछ नया करना चाहते थे और हम उसमे कुछ मधुबनी पेंटिंग बना के अपने जीजा जी के माध्यम से बेचे उसके बाद हम ब्लैक पेंटिंग बनाना प्रारम्भ उसके बाद अपना ब्लैक पेंटिंग दिल्ली हाट प्रगति मैदान में स्टॉल लगाए तो वह पे हमारे पेंटिंग का ज्यादा डिमांड आने लगा | उसके बाद पूरा पेंटिंग बेचने के बाद वापस अपने घर आय उसके बाद मिथिला आर्ट इन्स्टिचुत से संपर्क हुवा | वह पे हमें कौसिक जी और परमेश्वर जी से सम्पर्क हुवा उन लोगो के माध्यम से ,अमेरिका के डेविड सैंटल और पीटर जिरनिस ,लन्दन के जॉन एच बाउल्स से सम्पर्क हुवा उन लोगो को हमारी पेंटिंग काफी पसन्द आई तब से हमारा पेंटिंग ज्यादा तर वही लोग खरीदते है | और हम कभी कल्पना भी नहीं किये थे की पुरे विस्व में इतने प्रतिष्ठित स्थान पे हमारा पेंटिंग को सम्मान मिलेगा और अभी हमारा पेंटिंग उस स्थान का सोभा बढ़ा रहा है | और अभी इंटरनेट के माध्यम से ,डॉ सुसन बेडले से संपर्क हुवा उन्हों ने भी हमारा पेंटिंग हमसे खरीद के प्रतिष्ठित स्थान पे स्थापित किया गया उन्होंने भी हमारे पेंटिंग को और हमें सम्मान प्रदान किय |और अभी लॉक डाउन में स्थिति काफी खराप है और हमारा विवरण हम हमारी धर्म पत्नी हमारा 3 तीन बच्चे जिसमे 2 लड़की और 1 लड़का है और हमारी बूढी माँ यही हमारा समस्त परिवार है | इनके पोसन -पालन में इस लॉक डॉन में काफी समस्या का सामना करना पर रहा है यही हमारे जीवन का कुछ पल का विवरण है |
नाम = नरेश पासवान
ग्राम = कुंवर
पोस्ट = सिमरी
थाना = राजनगर
जिला = मधुबनी (बिहार)
पिन न० = 847235
मो० न० = +916202325748
ईमेल = npaswan416@gmail.com
MITHILA (INDIA)