MLCKP2026-0004 :: ANJALI NAYAN
मैं अंजली नयन मिथिला पेंटिंग करती हूं। ओर साथ साथ टिकुली पेंटिंग भी करती हूं । मेरी अभिरुचि टेराकोटा, और एंब्रायडरी में भी है, और करती भी हूं। वैसे तो मेरी रुचि कलाकारी के प्रति बचपन से ही थी , और किया भी बहुत। सबसे पहले मैने कोहबर ही बनाया था । लेकिन मेरी अभ्यास किसी कारणवश २००८ में ही छूट गयी था। और वापस मैने २०२१ से अभ्यास शुरू किया। मैने ललित कला भवन में प्रदर्शित रूट टू रूट कोहबर प्रदर्शिनी में अपनी सहभागिता दिखाई थी। और बहुत ही अच्छी प्रदर्शिनी रही। लोगों ने बहुत सराहा भी। और बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं चाहती हूं कि अपने नित्य अभ्यास से नई नई आध्यात्मिक, प्राकृतिक , कल्पनाओं पर आधारित चित्रकारी करूं। इस मैथिल मंच के साथ जुड़कर अपनी कला को प्रदर्शित करूं। सीखने की चाह को आगे बढ़ाते हुए आभ्यसरत रहूं।🙏🙏
SOME PAINTINGS OF ANJALI NAYAN :-


