MLCKP2026-0001:: RAJNI KIRAN JHA, DELHI
रजनी किरण झा दिल्ली एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं जिन्होनें अपना सारा जीवन कला के प्रति समर्पित कर दिया अपनी कला यात्रा मे 11 चित्र प्रदर्शनियां एवं 50 से ज्यादा समुह चित्र प्रदर्शनियों में भाग लिया साथ ही अंगिनत कार्यशालाओं में भाग लिया इन्होने ललित कला संस्थान से अपनी कला शिक्षा प्राप्त की और भारतीय कला को अपनाया भारतीय कला में भी मधुबनी चित्रकला में विशेष रूज़ान राहा कला साधिका रजनी किरण झा 47 वर्ष वर्षों से कला के प्रति समर्पित हैं और इनके संग्रह में 480 पेंटिंग से ज्यादा संग्रहित हैं अपने विद्यार्थी जीवन में ही कई पुरस्कार ले चुकी हैं 1990 में कालिदास पुरस्कार अर्जित किया लगभाग छः अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है 2012 में ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी से पुरस्कार प्राप्त किया 2019 में दिल्ली का राज्य पुरस्कार प्राप्त किया सन 2017 में ब्रिटिश काउंसिल के द्वारा उन्हें यूके के कार्डिफ शहर भेजा गया जहां उन्हें रंगोली का प्रोजेक्ट सफलता पूर्व लॉन्च किया साथ ही मनभावन मधुबनी कला की कार्यशाला वहां के कलाकारों को दी अप्रैल 2025 मे मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में आ पने एकल चित्रकला प्रदार्शनी लगाई जो बहुत सफल रही
सुश्री रजनी किरण झा कला साधक के साथ-साथ कला शिक्षक भी रही अपने जीवन के 15 साल डीएवी संस्थान को दिए और 2024 में सेवनिवृत्त हुई रजनी किरण झा ‘मैथिल विविध कला मंच ‘की संस्थापिका हैं और कला एवं सृजन द्वारा कला शिक्षा प्रदान कर रही हैं
“हर हर मोदी घर घर मिथिला पेंटिंग” को चरितार्थ करने मे लगी हुई है बच्चों और बडों सभी को कला के प्रति प्रोत्साहित कर रही हैं निस्वार्थ भाव से कला के प्रति समर्पण देखकर कहना होगा “नारी है शक्ति नारी ही अभिमान ” वे अपनी रचनात्मकता और सृजन द्वारा एक अर्थपूर्ण अनुभव प्रदान करती हैं l
SOME PAINTINGS FROM RAJNI KIRAN JHA :-


